LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरकारी चापानल में दबंगई से मोटर लगाकर कई घरों का पीने वाला पानी किया बंद

  • माले ने विभागीय स्तर पर की कार्रवाई की मांग, कार्रवाई नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। पालमो पंचायत के ग़म्बरा गाँव में एक प्रतिनिधि द्वारा सरकारी चापानल में प्राइवेट मोटर लगाकर पानी अपने घर ले जा रहा है। जिसके कारण आस पास के करीब 20-25 घर प्रभावित हो रहे है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभागीय स्तर पर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही होने से पेरशान गाँव के आदित्य कुमार और गौतम कुमार मामले को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा से मुलाकात की और सहयोग की मांग की।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने पूरी बात को समझने के बाद कहा कि पीएचईडी विभाग को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होना शर्मनाक है। कहा कि अब इस मामले में माले आवेदन देकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की मांग करेगी। श्री सिन्हा ने बताया कि आस पास जो कुआा था वह भी समाप्त हो चुका है। कहा कि वे कुंआ की भी जांच करवाएंगे। कहा कि पीएचईडी विभाग दबंग पर कार्यवाई कराये अन्यथा माले आंदोलन को बाध्य होगी।

Please follow and like us:
Hide Buttons