LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गुमगी व सिंघो पंचायत में पहुंचे डीआरडीए आलोक कुमार

  • मनरेगा योजना से निर्माण की गई दर्जनो कूप का निरक्षण, मिली अनियमितताएं
  • बीडीओ को दिया आवश्यक निर्देश

गिरिडीह। डीआरडीए आलोक कुमार ने बुधवार को गुमगी व सिंघो पंचायत में मनरेगा योजना से निर्माण की गई दर्जनो कूप का निरक्षण करने के साथ ही मापी कराया। घंटो तक दोनांे पंचायत के कूप निर्माण की एक एक कर जांच हुई जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई। अधूरे कूप निर्माण की पैसा निकासी तो कही जनउपयोगी स्थान के छोड़ नदी किनारे कूप बनाया गया। सूचना पट, छाया, पानी आदि मानकों की अनदेखी की गई। मापी के दौरान अधिकांश कूप की गहराई 28 से 30 फिट मिली। जबकि कूप निर्माण 35 फिट की राशि भी निकासी हुई है। तमाम गड़बड़ी को लेकर डीआरडीए काफी नाराज दिखे।


डीआरडीए श्री आलोक ने बताया कि गुमगी में नदी किनारे कूप निर्माण की गई जो कही से जनउपयोगी नही है। लगभग सभी कूप निर्माण स्थल पर घोर अनियमितता पाई गई है। मनरेगा योजना में मानकों व नियमांे का पालन नही की जा रही है। सूचना पट, छाया, पेयजल की व्यवस्था नही है। कूप निर्माण की पूर्ण निकासी वाला कूप की गहराई 28 से 30 फिट है। जिसकी जांच कर सबन्धित कर्मचारी व अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी।


उन्होंने इस मामले व प्रखंड सभी पंचायतों में जहाँ पर योजना बोर्ड नही लगा है अविलम्ब लगवाने का निर्देश बीडीओ को दिया। ताकि गांव के आमजन योजना को जान सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons