जिला ताइक्वांडो संघ ने किया टूर्नामेंट का आयोजन, सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
- टूर्नामेंट के दौरान प्रतिभागियों ने जीता रजत से लेकर स्वर्ण पदक तक
गिरिडीह। गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ ने सातवीं एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगता में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगता की शुरुवात डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, जिला खेल अधिकारी अर्जुन बारला, सुभाष इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय सिंह ने दीप जलाकर किया। इस दौरान प्रतियोगता में बीएनएस डीएवी, सलूजा गोल्ड स्कूल, मेक इन इंडिया स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता को चार अलग अलग समूह में बांट कर कराया गया। जिसमे सब जूनियर के गर्ल्स समूह से आराध्या स्वर्णकार, काव्या सिंह, आलू साह, वैष्णवी कुमारी, अर्पिता स्वर्णकार, आशीष महतो और आयुष स्वर्णकार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। तो केडेट समूह में आशीष कुमार विकाश, ओमशंकर यादव, नयन भट्टाचार्य, आर्टिना कुटियांन, कृतिका बर्मन भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। जबकि शिवम यादव रजत पदक तो जूनियर आयु वर्ग में समीर दास, हर्ष कुमार और प्रिंस सिंह भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। वही कांस्य पदक समीर कुमार और अंजली कुमारी के नाम रहा।