जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
- सेवानिवृत हुए आईएएस एवं आईआईटीयन केके खंडेलवाल को किया सम्मानित
- केके खंडेलवाल तथा उनके दोनों सुपुत्रों ने गिरिडीह जिले का बढ़ाया मान: मारवाड़ी सम्मेलन
गिरिडीह। जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने जिले के प्रथम आईएएस एवं प्रथम आईआईटीयन केके खंडेलवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद गिरिडीह आगमन पर सम्मानित किया। श्री श्याम सेवा समिति प्रांगण में शनिवार को मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सम्मेलन के पदाधिकारियों ने श्री खंडेलवाल को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ के साथ ही श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया। श्री खंडेलवाल इसी वर्ष झारखंड के अवर मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस मौके पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मंडल उपाध्यक्ष अशोक जी पांडेया, प्रसिद्ध उद्योगपति संतोष सरावगी, अध्यक्ष श्रवण केडिया, सचिव दिनेश खेतान और कोषाध्यक्ष विकास खेतान ने श्री खंडेलवाल के योगदान को बहुमूल्य बताया। कहा कि केके खंडेलवाल तथा उनके दोनों सुपुत्रों ने गिरिडीह जिले का सम्मान बढ़ाया है। सम्मेलन के अन्य सदस्यों ने श्री खंडेलवाल के दीर्घायु होने तथा रांची में शुरू हुए खंडेलवाल क्लासेस की सफलता की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान केके खंडेलवाल ने इस सम्मान के लिए गिरिडीह के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि गिरिडीह कॉलेज में पढ़ाई करते हुए किस तरह आइआइटी जेईई 1981 में ऑल इंडिया 52वां स्थान लाकर खड़गपुर आइआइटी से इंजीनियरिंग की। फिर ऑल इंडिया 08 रैंक लेकर आइएएस बने। उन्होंने बताया कि अपने दोनों सुपुत्रों अंकुर एवं अनुपम और एक भांजे अनिकेत को भी स्वयं पढ़ाकर अच्छे रैंक में सफलता दिलाई। उन्होंने आईआईटी में इंजीनियरिंग पढ़ने के महत्व की चर्चा करते हुए इसमें प्रवेश संबंधी तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठवीं, नवीं और दसवीं कक्षा में ही बच्चों को आईआईटी की तैयारी की बुनियादी शिक्षा मिलना जरूरी है। इसके लिए श्री खंडेलवाल ने रांची में संस्थान की स्थापना भी की है।
कार्यक्रम का संचालन सतीश केडिया और धन्यवाद ज्ञापन सरवन केडिया ने किया। वहीं मौके पर डॉक्टर सज्जन डोकानिया, संजय भुद्धोलिया, अनिल अग्रवाल, अमित जलान, प्रभात खेतान, सुनील खंडेलवाल, रामअवतार खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, सुनील खंडेलवाल, प्रदीप डोकानिया, अरुण लाडिया, प्रदीप डालमिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप जैन सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।