जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बाल श्रम निषेध पर किया सेमिनार का आयोजन
गिरिडीह। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सोमवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया। 12 जून को होने वाले इस बाल श्रम निषेध सेमिनार में काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। जबकि सेमिनार में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप गौतम, नजमुल हसन, रंजीत कुमार राजीव, पुरुषोतम कुमार समेत कई शामिल हुए। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप गौतम ने बाल श्रम निषेध दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि देश में बाल मजदूरी पर कड़ाई से सख्ती करने का निर्देश है। लेकिन लोगों को जागरुक करना उसे अधिक महत्पूर्ण हो जाता है। क्योंकि विश्व में बढ़ते इस कुरीति को लेकर बाल श्रम निषेध दिवस मनाने की मंजूरी मिली थी। इस दौरान बच्चांे को इसके विरोध में आवाज उठाने को लेकर भी चर्चा हुई। जिसकी जिम्मेवारी समाजिक संस्थाओं को दी गई।
Please follow and like us: