जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मेगा कानूनी जागरूकता शिविर का किया आयोजन
- डीसी समेत न्यायिक पदाधिकारियों ने महिलाओं को उनके अधिकार के बाबत दी जानकारी
- अधिकारियों ने नवजात शिशुओं को कराया मुंह जूठी, ग्रामिणों के बीच बांटे गए परिसंपत्ति
गिरिडीह। जिला विधिक सेवा प्राधिकर द्वारा नगर भवन में एक दिवसीय मेगा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नगर भवन में आयोजित शिविर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ न्यायिक अधिकारियों और डीएसपी संजय राणा ने भी हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, न्यायिक अधिकारी यशवंत प्रकाश, डीएसपी संजय राणा, जिला बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नुकांत् ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में समाज कल्याण की ओर से कई नवजात शिशुओं को अधिकारियों ने खीर खिलाकर मुंह जूठी कराया। और समाज कल्याण विभाग की और से नोनिहालो की मां को पोस्टिक आहार से भरी टोकरी उपहार के रूप में दी गई। वहीं ग्रामीणों के बीच अलग अलग योजना को लेकर परीसंपत्ति का वितरण किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा की ऐसे शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को उनके अधिकार की जानकारी देना है और अब तो जिला स्तर के साथ प्रखंड स्तर पर भी शिविर आयोजित हो रहे है। महिलाओं को अपने अधिकार जानने की जरूरत है। सरकार की योजना उनके और बच्चों के हित में तेजी से चलाए जा रहे है। इस बीच शिविर को लेकर न्यायिक अधिकारी यशवंत प्रकाश ने कहा की डालसा ऐसे शिविर के आयोजन करता है तो ग्रामीण इलाको की महिलाओं को ये जानकारी होनी चाहिए की अब उनके अधिकार कोई नही छीन सकता है। कहा कि सरकार योजनाएं सिर्फ उनके हित में चला रही है और जिला विधिक सेवा प्राधिकर वक्त वक्त पर लोक अदालत का आयोजन कर उन्हे न्याय दिलाने का काम कर रही है।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सौरभ गौतम, सदर एसडीएम विशालदीप खलको, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, धनवार एसडीएम धीरेंद्र सिंह कई अधिकारी और कई पीएलवी शामिल हुए।