LatestNewsझारखण्डराज्य

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन

  • चन्द्रमणी प्रसाद अध्यक्ष व मो0 अख्तर अंसारी बने सचिव

गिरिडीह। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी की अंतरिम समिति का पुनर्गठन को लेकर रविवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक की की अध्यक्षता और पर्यवेक्षण संघ के वरीय संयोजक प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों से जिला प्रतिनिधि के रूप में दो-दो साथियों का चयन करते हुए उन्हें प्रखंड में संघ को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान सर्वसहमति से मुन्ना प्रसाद कुशवाहा को संयोजक, चंद्रमणि प्रसाद को अध्यक्ष, शमा परवीन, खूब लाल पंडित, नारायण प्रसाद, दीपक राय को उपाध्यक्ष, मोहम्मद अख्तर अंसारी को सचिव, तपस्या कुमारी, गुरु गोविंद हांसदा, अब्दुल खालिद को संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष का दायित्व मिथुन राज व कोषाध्यक्ष का दायित्व राकेश कुमार को दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा की माध्यमिक शिक्षकों का अस्तित्व आज खतरे में है जिसके कारण सभी शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता होगी और नहीं तो सरकार की नीति और दूसरे संघों के क्रियाकलाप का विपरीत प्रभाव शिक्षकों पर पड़ेगा। वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद ने कहा की वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों को छात्राओं से छात्रों से और विद्यालय के प्रशासन से तालमेल करते हुए एक बेहतर माहौल देकर शिक्षक हित और छात्र हित पर हमें कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक को शिक्षक मुन्ना कुशवाहा, मनोज रजक, अख्तर अंसारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons