LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीएम के आगमण को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय

  • डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गिरिडीह। आगामी 4 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमण को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा झंडा मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने झंडा मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के सभी पंचायतों को कई योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। इसके साथ ही सूबे के मुखिया कार्यक्रम मे उपस्थित जनता से सीधा संवाद करेंगे और दूर के पंचायत के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूबरू होंगे। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अबुआ आवास योजना, अबुआ वीर दिशोम योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि का समीक्षा कर उन्हें बेहतर ढंग से सफल बनाने को लेकर मार्ग दर्शन करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons