LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि फॉर्म की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया निर्देश

  • समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने का उठाया था मामला

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के तिसरी चौक स्थित कृषि फॉर्म की जमीन के अतिक्रमण मामले को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए तिसरी अंचलाधिकारी को असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण से क्षेत्र को मुक्त कराते हुए क्षेत्र का रकवा 24.46 एकड़ भूमि के सीमांकन का निर्देश दिया है। बता दें कि सरकारी कृषि फॉर्म की जमीन पर कई भूमाफियाओं ने कब्जा जमा रखा है। कृषि फॉर्म की 24.46 एकड़ रकवा वाले भूमि पर निरंतर अतिक्रमण जारी है। इसी को लेकर तिसरी के समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने तिसरी बीडीओ को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था।

राजकुमार शर्मा ने बीते मार्च महीने में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर धरना व अनशन भी किया था। धरना देने के उपरांत सीओ दीपक प्रसाद ने 10 दिनों के भीतर कृषि फॉर्म की जमीन मापी कर चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की गई। जिसके बाद राजकुमार शर्मा ने पुनः इस मामले को उठाते हुए विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया। वहीं राजकुमार शर्मा ने खोरीमहुआ एसडीएम मनोज कुमार को भी इस मामले से अवगत कराया। जिसके पश्चात एसडीएम ने तिसरी अंचलाधिकारी को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से देखने की बात कही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons