सीएचसी गावां में टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का किया वितरण
- कोडरमा सांसद ने 10 टीबी मरीजों को लिया है गोद
गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कोडरमा सांसद सह राज्य शिक्षा मंत्री अनुपूर्णा देवी के सौजन्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने किट का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन कर 10 टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सांसद प्रतिनिधि देवनन्दन राणा उपस्थित थे।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में गरीब टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार की कमी हो जाती है। जिला सांसद प्रतिनिधि देवनन्दन राणा ने कहा कि सांसद ने गावां प्रखंड के 10 यक्ष्मा मरीजों को गोद लिया है। उन्होंने अन्य सम्पन्न लोगों को यक्ष्मा मरीजों की मदद करने की बात कही है। प्रशासनिक विभाग सांसद प्रतिनिधि अविनाश पांडेय ने कहा कि यह सांसद की अनूठी पहल है। सांसद के प्रयास से प्रत्येक प्रखंड के 10 यक्ष्मा मरीजों को प्रति माह प्रोटीन युक्त पोषाहार दिया जाएगा। इससे मरीजों के इलाज में सहूलियत मिलेगी।
मौके पर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश साहा, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, भगवान दास बरनवाल, पूर्व जीप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, मनोज सिंह, हरिहर चौधरी, उषा देवी, प्रमोद बरनवाल, गंगा राणा, राजदा खातून, पवन सिंह, विशाल राणा समेत कई लोग उपस्थित थे।