LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

टीबी से ग्रसित दस मरीजों के बीच सांसद के सौजन्य से किया गया पोषाहार का वितरण

  • केन्द्रीय मंत्री ने कोडरमा के टीवी ग्रसित मरीजों को लिया है गोद

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव के नेतृत्व में टीबी से ग्रसित दस मरीजों को सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से पोषाहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोडरमा सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, नारायण पाण्डेय और आजसू के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह मौजूद थे। कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा तिसरी प्रखंड में दूसरी बार टीबी से ग्रसित लोगो को पोषाहार पैकेट दिया जा रहा है। कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार करता हूँ। कहा कि प्रधानमंत्री जी का अहवान है कि 2025 तक भारत से टीबी बीमारी से मुक्त भारत बनाना है। कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा क्षेत्र के सभी प्रखंडों को गोद ली है। छह माह तक 10 टीबी ग्रसित बीमारी व्यक्ति को पौष्टिक आहार सामग्री दिया जाएग। मौके पर रितेश कुमार, चंद प्रकाश प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons