गांवा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच ड्रैस और कपड़े का वितरण
गांवाः
गांवा के पंचायत मालडा के पांडेयडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को क्लास एक से लेकर दुसरे क्लॉस के बच्चों के बीच ठंड के मौसम देखते हुए स्वेटर और जूता का जूता का वितरण किया गया। इस दौरान समाज सेवी जीतेन्द्र कुमार आजाद और सुधाकर साव के साथ महेन्द्र कुमार, पारा शिक्षक जगदेव यादव, पंकज पाण्डेय, विजय पाण्डे, मनोज पाण्डेय, सचिदानन्द पांडेय समेत कई मौजूद थे।
Please follow and like us: