बिजली बील की बढ़ोतरी के विरोध में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
गिरिडीह। भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को बिजली में हुई बढ़ोतरी के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पुतला दहन किया। भाजयुमो कार्यकर्ता झंडा मैदान से पैदल मार्च करते हुए टावर चौक पहुंचे और झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पुतला दहन किया।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो नेता मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड की झामुमो सरकार सिर्फ झूठी घोषणा करके सरकार तो बना ली है , लेकिन सरकार बनने के बाद से लगातार झारखंड के युवाओं के साथ साथ आम जनता को ठगने का कार्य कर रही है। कहा कि पूर्व में हेमंत सोरेन की सरकार ने ठगा अभी मौजूदा समय में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही चपाई सोरेन के द्वारा बिजली बिल के दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
वहीं आकाश सिंह ने कहा कि यह सरकार झूठी और निकम्मी के साथ भ्रष्टाचारी भी है। झूठी बातों के दम पर सरकार तो बना ली है मगर अब इसके वोट से सरकार बनाई उसी को परेशान करने का कार्य कर रही है। कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इसके हर गलत कार्यों का विरोध करते आ रही है और आगे भी करेगी। उप प्रमुख कुमार सौरभ ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार है। पीटीजीटी का एग्जाम ले लिया उनका रिजल्ट नहीं देने का कार्य कर रही है। जिससे छात्रों में भारी गुस्सा है।
मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार, संदीप देव, चुनूकांत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रंजीत राय, ओबीसी मोर्चा के रंजित बरनवाल, विक्की गुप्ता, सौरभ सिन्हा, बबलू दास, सुमित पांडे, अमित आर्य, गोतम भादानी, कीर्तिक यादव, रणवीर यादव, राजेश विश्वकर्मा, लखन गुप्ता, संजीव जुगनू, सचिन सिंह, निखिल पांडेय, नीरज नयन, रमेश चंद्रवंशी, अंकित पाठक, रोहित चौहान, अभिजीत आनंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।