LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पंचायत समिति की एक बैठक में कई मुद्दो पर हुई चर्चा

  • पिछले बैठक में लिए गए कई निर्णय पर कार्रवाई नही होने पर जताई नाराजगी
  • प्रमुख ने राशन मामले को लेकर एमओ को लगाई फटकार

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में पंचायत समिति की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीओ दीपक कुमार, तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव, भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, जिला परिषद रामकुमार रावत, उपप्रमुख बैजू मरांडी उपस्थित थे। पंचायत समिति की बैठक में कई जनमुद्दों को लेकर घंटो चर्चा की गई। बैठक में उठाये गए समस्याओं के निष्पादन नही होने पर सबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी पर सवाल उठाये।

बैठक में प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि पंचायत समिति के बैठक में सभी प्रतिनिधियों में नाराजगी देखी जा रही है। पिछले महीने के पंचायत समिति की बैठक में जिस मामले को उठाया व पारित किया गया था उसमे एक भी समस्याओं का निष्पादन नही किया गया है। एमओ पवन कुमार सिन्हा को प्रमुख राजकुमार यादव ने काफी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। बैठक में पंसस ने मंसाडीह पंचायत के डीलर मनोज कुमार लाल, जमाल अंसारी, बेलवाना पंचायत के डीलर, चकलामुंडा डीलर द्वारा जनवरी माह का चावल अनाज नहीं वितरण करने और पैसा लेकर चावल दिए जाने की शिकायत आने की जांच करने एमओ से कहा गया। डीलारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि रतनगरूडा की सेविका मनमाने तरीके से सेंटर चलाती है। कुछ दिन पूर्व सीडीपीओ असीम बाड़ा के द्वारा आदेश दिया गया था जहां आंगनबाड़ी भवन बनाया गया वहीं पर आंगनबाड़ी चलाया जाना चाहिए, लेकिन सेविका अपने घर में आंगनबाड़ी चला रही है। उन्होंने कहा की तिसरी प्रखंड में कई और आंगनबाड़ी है जो अपने घर में चला रही है जिससे लाभुकों को परेशानी होती है।

पंचायत समिति सदस्य लालू यादव ने कहा की सर्वसमिति से पारित किया गया कि तिसरी के कस्तूरबा विद्यालय के गार्ड संजय सिन्हा को हटाया जाए जो अब तक नही हटाया गया है। जांच कमिटी का भी गठन किया गया उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इधर दुर्गा मंडप के रास्ते एवं सरकारी जमीन को कब्जा कर एक मांस का दुकान खुलेआम चलाया जा रहा है। दुकानदार को कई बार अंचल से नोटिस दिया गया इसके बाद भी नही हटाया गया। बीडीओ और सीओ सर से गुजारिश करते हुए कहा कि बेरोजगार व्यक्ति को पट्टा देकर जमीन देने का काम करें।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, पंचायत समिति गोपी रविदास, एई राजीव कुमार, कनीय अभियंता संजय साहू, बिरेंद्र चौधरी, एमओ पवन कुमार सिन्हा, माला सिन्हा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons