LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला परिषद की सामन्य बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

  • नगर निगम के तर्ज पर धनवार और जमुआ में लगाए जायेंगे होर्डिंग

गिरिडीह। जिला परिषद के सभागार में जिप अध्यक्षा मुनिया देवी की अध्यक्षता में एक सामान्य बैठक हुई। बैठक में जिला परिषद के आय के स्रोत को बढ़ाने सहित कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और खाद आपूर्ति विभाग से संबंधित जन वितरण प्रणाली के द्वारा मनमानी किए जाने का मुद्दा गरमाया रहा। बैठक में उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, अतिथि के रूप में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, डीडीसी शशि भूषण मेहरा, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सहित सभी विभाग के संबंधित अधिकारी और जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख मौजूद थे।

बैठक के दौरान बताया गया कि जिला परिषद की आय को बढ़ाने के लिए नगर निगम के तर्ज पर राजधनवार और जमुआ में भी हार्डिंग लगवाने सहित प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही जिला परिषद की परसंपत्ति जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने पर जोर दिया दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons