LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

  • चक्रवाती तुफान या वज्रपात की चपेट में आने वालों को मिलेगा मुआवजा

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से बाल विकास, पशु पालन, आंगनबाड़ी आदि कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। पंसस नगीना भुला ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव नही करने आदि समस्या पर स्वास्थ्य विभाग के प्रति आवाज उठाया।


बैठक में सीओ असीम बाड़ा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जिन गरीब व्यक्तियों का चक्रवाती तूफानों से घर गिर गया है ओर जिसका वज्रपात के दौरान पशु या किसी व्यक्ति की मृत्य हो जाता है तो उसका पोस्टमार्टम करके विभाग को रिपोर्ट देनी होगी। तब सरकार के तरफ से पशु के मौत के बाद तीस हजार ओर व्यक्ति की मौत के बदले चार लाख तक मुआवजा मिलती है। वहीं बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि पंसस में उठाये गये मामले के निष्पादन सबंधित विभाग समय पर अपना दायित्व समझते हुए करे।


बैठक मे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जमाल उद्दीन, प्रमुख नीलम देवी, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, एई राजीव कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons