जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ की बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा
- विद्यालयों व अन्य स्थानों पर योग समर कैम्प का आयोजन करने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ की पहली बैठक रविवार को शास्त्री नगर पार्क में जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में गिरिडीह में योगासना सपोर्ट संघ के कार्य को प्रगति देने सहित कई बिन्दूओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य रूप से संघ के कार्यों में आने वाले खर्च को वहन करने के लिए सभी सदस्यों की सहमति से सौ रूपये मासिक सदस्यता शुल्क तीन-चार महीने के लिए तय की गई। साथ ही संघ का लेटर हेड बनाने, जिले के विभिन्न स्कूलों में योगासना स्पोर्ट्स को लेकर सम्पर्क करने, विभिन्न विद्यालयों एवं संगठनों से संपर्क करके 6 दिवसीय योग समर कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अनीता ओझा, नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, अमित स्वर्णकार, दयानंद, शिव शर्मा, पुष्पा शक्ति, चंदन, सपना रॉय, सोनी साहब, शशिकांत विश्वकर्मा, रणधीर गुप्ता, आकाश स्वर्णकार, प्रतीक सिंह, उत्कर्ष सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।