LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक मनरेगा सहित कई योजनाओं पर हुई चर्चा

दीदी किचन बाड़ी योजना से दो हजार लाभूकों को जोड़ने को लेकर दिया गया निर्देश

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय परिसर मे बीपीओ महमूद आलम व जीएसएलपीएस के जिला समंवयक रवि कुमार के नेतृत्व मे मनरेगा कर्मी, जोहार योजना से जुड़े लोगांे के बीच बैठक किया गया। बैठक में दीदी किचन बाडी योजना में लगभग दो हजार लाभुकांे को जोड़ने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा मजदूर व समूह के लोगांे के परिवार को पोष्टिक आहार व साग सब्जी मिल सके इसके लिये किचन बाडी योजना के तहत सरकार से राशि मिलना है। जिससे अपने दो चार डिसमिल जमीन पर किचन बाड़ी के तहत साग, हरे भरे सब्जी जैसे कद्दू, भिंडी, करेला आदि लगाकर खेती कर अपने परिवार व खुद खाने के साथ बाजार में बेच कर आमदनी भी कर सकते है। जिसके लाभ हेतु 30नवंबर तक का समय दिया गया है। प्रखंड के सभी पंचायत के लोग लाभ उठा सकते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons