LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुसलाधार बारिश में बहा मालडा पिहरा मुख्य मार्ग का डायवर्सन

गिरिडीह। मानसून की बारिश अब गिरिडीह में परेशानी सबब भी बनता जा रहा है। पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गुरूवार को गांवा प्रखंड के घाघरा नदी पर बना डायवर्सन बह गया। घाघरा नदी का यह डायवर्सन पटना-पिहरा मुख्य मार्ग को जोड़ता था। डायवर्सन के बहने के बाद लोगो की परेशानी भी बढ़ गई है। हालांकि उक्त मार्ग पर आवागमन के लिए निर्माण कार्य भी चल रहा है, लेकिन इस डायवर्सन के कारण पिहरा मालडा से गांवा बाजार जाने वालों को काफी आसानी हो रही थी। यही नही इसी डायवर्सन के रास्ते ही सतगांवा और कोडरमा जाने का सुगम रास्ता भी है। गौरतलब है कि उक्त डायवर्सन का निर्माण तीन माह पूर्व ही हुआ था। लोगों की सुविधा के लिए तात्कालिक रूप से इसका निर्माण किया गया था। लेकिन मानसून की पहली बारिश भी यह झेल नहीं पाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons