LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के नामचीन उद्योगपति सह कार्बेन रिर्सोस फैक्ट्री मालिक सुरेश जालान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

गिरिडीहः
गिरिडीह के नामचीन उद्योगपति और झारखंड के सबसे बड़े कार्बेन रिर्सोस अलकत्तरा फैक्ट्री के मालिक सुरेश जालान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। हालांकि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले तुलसी गोस्वामी के खिलाफ भी फैक्ट्री मालिक सुरेश जालान द्वारा ठगी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। एक जमीन को लेकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज किया गया है। और अब पुलिस दोनों के लगाएं गए आरोपों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के मंझलाडीह गांव स्थित अमित सरावगी के पुराने प्लांट में केयर टेकर के रुप में तुलसी गोस्वामी कार्यरत थे। और इसी प्लाट में अमित सरावगी का टीएमटी प्लांट संचालित था। इसी प्लाट पर टीएमटी फैक्ट्री मालिक अमित सरावगी ने एसबीआई बैंक से कर्ज लिया गया था। टीएमटी मालिक अमित सरावगी द्वारा कर्ज नहीं चुकाने के हालात में बैंक ने मंझलाडीह वाले जमीन के ब्रिकी का नोटिस जारी किया। इस दौरान कार्बेन रिर्सोस के मालिक सुरेश जालान द्वारा मंझलाडीह का प्लाट खरीदा गया। तो दुसरी तरफ प्लॉट के केयर टेकर तुलसी गोस्वामी ने मामले को फर्जीवाडा बताते हुए कहा कि प्लाट को उन्होनें फैक्ट्री मालिक अमित सरावगी से लीज पर लिया है। इस प्लॉट पर कभी भी अमित सरावगी द्वारा कोई कर्ज नहीं लिया गया है। जबकि कार्बेन रिर्सोस के मालिक सुरेश जालान द्वारा गलत कागजात बनाकर अब मंझलाडीह के प्लॉट पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। लिहाजा, तुलसी महतो ने हाईकोर्ट में मामले को लेकर केस दर्ज किया। तो हाईकोर्ट में अपील किया। और इसी अपील के आधार पर हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार की देर शाम पहले तुलसी गोस्वामी के आवेदन पर कोर्ट केस दर्ज किया गया। तो कुछ देर बाद अलकत्तरा फैक्ट्री मालिक सुरेश जालान के आवेदन पर तुलसी गोस्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons