LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह में सालो पुराना पानी टंकी कोयला चोरी के कारण हुआ धारासाई

  • छः माह पहले ही हो गया था डैमेज, पानी आपूर्ति भी था बंद

गिरिडीह। गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह के लैंकस्टर अस्पताल के समीप 40 साल पुराना पानी टंकी बुधवार की सुबह तास के पत्ते की तरह भरभरा कर जमींदोज हो गया। पानी टंकी अहले सुबह ही गिरा। इस बीच लोगों को जब पानी टंकी गिरने की सूचना मिली। तो लोगों की भीड़ जुट गया। कोयला चोरों के कारण पानी टंकी के गिरने को लेकर इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ। क्योंकि कोयला चोरों ने लंकस्टर अस्पताल समेत आसपास के इलाके में अवैध उत्खनन कर पूरे इलाके को खोखला कर दिया। जिसके जद में पहले अस्पताल आया। तो वो भी पूरी तरह से डेमेज हो गया और अब पानी टंकी भी गिर कर धराशाई हो गई।

हालांकि इस टंकी से विगत छः माह पहले से ही आपूर्ति बंद कर दिया गया था। क्योंकि छः माह पहले ही ये टंकी भी डैमेज हो चुका था। लिहाजा, किसी अनहोनी घटना को लेकर ही गिरिडीह प्रोजेक्ट ऑफिस ने इस टंकी से आपूर्ति बंद कर दिया था। जबकि पिछले 40 साल से इसी टंकी से प्रेमनगर, अगडोनी से बनियाडीह के कई गांवों में पानी आपूर्ति किया जा रहा था।


जानकारी के अनुसार इस टंकी में सीसीएल के जुबलीपीठ और जोगटियाबाद चानक से पानी फिल्टर हो कर कई गांवों तक पानी आपूर्ति किया जा रहा था। लेकिन लगातार भू-धंसान के कारण ही टंकी जब डेमेज हुआ। तो इस टंकी का इस्तेमाल बंद कर दिया गया और इन गांवों के लोगों को सीधे चानक से पानी आपूर्ति किया जा रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons