गिरिडीह रजिस्ट्री कार्यालय में डीराईटर और माले नेताओं ने किया हंगामा, लगाया कर्मियों के जरिए पैसे लेेने का आरोप
गिरिडीहः
गिरिडीह के रजिस्ट्री कार्यालय में बुधवार को डीडराईटरों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे डीडराईटरों को भाकपा माले का भी समर्थन मिला। और माले नेता राजेश सिन्हा, राजेश यादव के साथ पूरन महतो समेत कई माले समर्थक भी वहां पहुंचे। और डीडराईटरों के हंगामे का समर्थन किया। माले नेताओं का आरोप था कि पिछले कई महीनों से रजिस्ट्री कार्यालय भष्ट्र पदाधिकारियों और कर्मियों के जाल में फंसा हुआ है। खुद रजिस्ट्रार और कर्मी खुल तौर पर मनमानी कर रहे है। क्योंकि डीडराईटरों के भी काम तभी पूरे होते है जब रजिस्ट्रार और कर्मियों को डीडराईटर चढ़ावा देते है। इसके लिए रजिस्ट्रार ने कार्यालय के कई कर्मियों को सेट कर रखा है। तो दुसरी तरफ जिले के कई नामचीन भूमाफियाओं का काम रजिस्ट्रार और कर्मी बगैर पैसे लिए ही सुविधा के साथ उनके कार्य करते है। वैसे हंगामा के दौरान यह डीडराईटरों ने रजिस्ट्री कार्यालय के अमर सिन्हा, मो. इलियास समेत कई कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रजिस्ट्रार को इन कर्मियों के जरिए ही चढ़ावा देना पड़ता है। इधर हंगामा के दौरान डीडराईटर अरविंद प्रसाद, जगदीश यादव, रंजीत प्रसाद सिन्हा, वीरेन्द्र सिन्हा, मंजूर असंारी, रामप्रसाद कुशवाहा समेत कई मौजूद थे।