LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले उपायुक्त के नाम सोपा ज्ञापन

  • पूरे झारखंड में मनाया जा रहा है निर्माण मजदूर यूनियन का मांग दिवस
  • मजदूरों की मांगों को लेकर जल्द होगा आंदोलन: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले का मजदूर विंग झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले गिरिडीह उपायुक्त के नाम जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार को ज्ञापन सोपा। सोमवार को माले नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में माले कार्यकर्ता रंजीत यादव, एकलब्य उजाला, विकास यादव, अमर सहाय समाहरणालय परिसर पहुंचे थे।

मौके पर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि माले पूरे भारत में आज का दिन निर्माण मजदूर यूनियन के मांग दिवस में मना रहा है। कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर जिले में भी ज्ञापन दिया गया है। साथ ही भविष्य में मांगो को लेकर प्रदर्शन भी किया जायेगा। कहा कि ज्ञापन के माध्यम से निर्माण क्षेत्र में कार्यरत राज्य के मजदूरों को अविलंब 200 दिन काम की गारंटी, रोजगार नहीं मिलने तक सभी निर्माण मजदूरों को प्रतिमाह 7500 बेरोजगारी भत्ता देने, क्रेशर पत्थर खदान, बालू, ढ़ीबरा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सारे अड़चन को दूर कर रोजगार की गारंटी देने, मनरेगा के तर्ज पर शहरी विकास गारंटी बनाकर सख्ती से लागू करने, सभी मजदूर बाजारों में अस्थाई पक्का सेड, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने, सभी जिला मुख्यालयों से सटे प्रखंडों से मजदूरों के आवागमन के लिए बस सेवा शुरू करने व मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चारों श्रम कोड को रद्द कर अपनी श्रम कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की गई है।

माले नेता सह निर्माण मजदूर यूनियन के नेता रंजीत यादव व एकलब्य उजाला ने कहा कि बहुत जल्द मजदूर निर्माण कमिटी बनाकर सभी मजदूरों को एकत्रित कर इनके हक और अधिकार के लिए संधर्ष शुरू किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons