LatestNewsराज्य

माले की शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, डीएसओ ने जांच के लिए अंचल को भेजा पत्र

गिरिडीह। सदर प्रखंड के कोल्हरिया (बदगुंदा) तथा नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में कुछ महीनों का राशन वितरण नहीं किए जाने की शिकायत के बाद उपायुक्त के निर्देश पर डीएसओ के द्वारा संबंधित अधिकारी को पत्र देकर राशन वितरण कराने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि उक्त मामले को लेकर भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में विगत 12 जनवरी को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर कारवाई की गई है।

गुरुवार को माले ने राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने डीएसओ धन्यवाद देने के साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि राशन चोरी के प्रति सजग रहें। मशीन पर अंगूठा लगाने पर राशन अवश्य प्राप्त करें। कहा कि अगर कोई गड़बड़ी हो तो लिखित शिकायत कर माले को भी सूचित करें।

उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी सीधा लाभुक से मिलकर जांच करें। जिससे साफ-साफ चोरी का मामला सामने आएगा। लाभुक वार्ड 1 से 7 तक और 32 से 36 तक की जांच होनी है। उन्होंने लाभुकों से भी आग्रह किया की वे डरे नहीं, जब कोई धमकाए तो आप माले को जानकारी दें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons