Latestकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त ने चंद्रोडीह में बन रहे ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट का किया निरीक्षण

प्रतिदिन 52 मिट्रिक टन कचरा को होगा प्रबंधन

कोडरमा। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत चंद्रोडाह में बन रहे ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट का गुरूवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने निरीक्षण किया। इस प्लांट के तहत कचरा से कंपोस्ट और आरडीएफ (रिफ्यूज डिराइव फ्यूल) और पेवर ब्लाॅक का निर्माण किया जायेगा। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान प्लांट हेड पंकज यादव से प्लांट की कार्य क्षमता एवं अन्य कार्य के बारे में पूरी जानकारी ली। बताया गया कि नगर परिषद् क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र से डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है, इस प्लांट के शुरु होने से कचरा प्रबंधन में काफी सहुलियत होगी। बताया गया कि प्लांट चालू होने पर प्रतिदिन 52 मिट्रिक टन कचरा प्रोसेस करने की क्षमता होगी। प्रतिदिन 9.5 मिट्रिक टन कंपोस्ट व आरडीएफ निर्माण करने की क्षमता इस प्लांट में होगी। 14 टन आरडीएफ निर्माण होगा। वहीं प्रतिदिन 2 हजार प्रति सिफ्ट पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जा सकेगा।

सीटीओ प्राप्त कर जल्द करें ट्रायल . उपायुक्त

नगर प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया ने उपायुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि नगर परिषद् क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों से डोर टू डोर जाकर कचरा एकत्रित किया जा रहा है, जिसके लिए दो स्थानों पर कचरा डंप किया जाता है। फिर वहां से ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट में लाया जायेगा। उपायुक्त ने प्लांट में लगाये गये मशीनों का विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने विद्युत कनेक्शन की जानकारी लेते हुए सीटीओ प्राप्त कर जल्द से जल्द ट्रायल करने के निर्देश दिये। ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट की सारी कार्य प्रक्रिया कोडरमा म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की देख रेख में किया जा रहा है। इस मौके पर श्री कौशलेस यादव नगर प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया, प्लांट हेड पंकज यादव, कनीय अभियंता रतनेश कुमार व प्लांट के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons