LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोरोना के बढ़ते केश को देखते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

  • दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल में कोविड से बचाव हेतु की गयी सुविधा, वैक्सीनेशन कार्य, मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन का जायजा लिये। अपने निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सर्वप्रथम सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी लेते हुए वैक्सीनेशन टीम को कई दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि ईलाज हेतु सदर अस्पताल में आ रहे मरीजों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जेरनल ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी वार्ड का भी जायजा लिये। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons