LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उपायुक्त ने किया पुरस्कार वितरण-सह-सम्मान समारोह का आयोजन

  • जिले के टॉप 10 छात्रों एवं पीएमयू सदस्य, प्रोजेक्ट रेल व एक्सीलेंट-200 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों व शिक्षकों को किया गया सम्मानित
  • हमेशा अपने जड़ो को याद रखते हुए अपने जन्मस्थल के लिए अच्छा करने का करें प्रयास: उपायुक्त

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किए स्टूडेंट्स एवं पीएमयू सदस्य, प्रोजेक्ट रेल व एक्सीलेंट-200 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों व शिक्षकों को एवं टॉप चार विद्यालयों को सम्मानित करने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त आवास में पुरस्कार वितरण-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट रेल में बेहतर करने वाले 10 शिक्षकों को आराधना सिंह, आलोक कुमार, शशि कुमार सिंह, संजीव कुमार, रमन छाबड़ा, गिरिधर सर, ओम प्रकाश, गगन कुमार, मनोज कुमार पांडे और बैद्यनाथ यादव, एक्सीलेंट-200 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 शिक्षकों को रंजीत कुमार, अमित कुमार, शशि कुमार, बहादुर साव व इरम जिलानी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीएमयू सदस्य विशाल कुमार व आरती सिन्हा को एवं गोपनीय शाखा से गौतम सिन्हा व अनुज कुमार को शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार स्वरूप फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि आप सभी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, इसी का नतीजा है कि आज आप अव्वल स्थान पर हैं। अपनी इस मेहनत को ऐसे ही बरकरार रखें और जिंदगी में अच्छा से अच्छा मुकाम हासिल करें। साथ ही हमेशा ये याद रखें कि 10वीं व 12वीं में अच्छा करने के बाद हमें कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि हमने जंग जीत लिया है, हमें यह मेहनत हमेशा जारी रखना चाहिए तभी हम अपने जीवन में भी बेहतर कर पाएंगे। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जीवन में कितने भी बड़े मुक़ाम पर पहुँच जाएं हमेशा अपने जड़ो को याद रखें कि आप है कहां से, अपने जन्मभूमि को याद रखते हुए जन्मस्थल के लिए हमेशा अच्छा करने का प्रयास करें। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण-सह-सम्मान समारोह में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स) परीक्षा 2022 में जिला स्तर पर टॉप 10 आये सभी बच्चों को मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा उपहार स्वरूप शैक्षणिक सामग्री देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने मौके पर सबसे पहले उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि उपायुक्त के ही नेतृत्व में हम सभी ने मिलकर वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (साइंस) परीक्षा 2022 के परीक्षाफल में कोडरमा जिला को पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर लाए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पीएमयू सदस्यों, विद्यालयों के सभी शिक्षकों, बच्चों एवं सभी अभिभावकों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इसी तरह आगे भी मेहनत जारी रखते हुए हम लोगों को हमेशा कोडरमा को नंबर वन पर ही रखना है।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने मौके पर बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि आप इसी प्रकार जिले का नाम राज्य भर में रोशन करते रहे एवं आगे देश का नाम भी रोशन करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले सभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किए परीक्षार्थियों को बधाई दी और कहा हमेशा ऐसे ही मेहनत करें और अपने विद्यालय, अपने अभिभावक व अपने जिले का नाम ऐसे ही हमेशा रौशन करते रहें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons