LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी के बेलवाना पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे उपायुक्त, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

  • बेलवाना में पत्थर खदान में उत्खनन से मुख्य मार्ग के जर्जर होने सहित कई मामलों को लिया संज्ञान
  • बीडिओ व सीओ को शिकायत पंजी में मामले को दर्ज कर जांच का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत में आपके द्वार आपकी सरकार आपकी योजना शिविर जायजा लेने के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पहुंचे। शिविर में जिला परिषद प्रमिला देवी व बेलवाना मुखिया बुके देकर उनका स्वागत किया। इस क्रम में उपायुक्त शिविर में लगे सभी विभागीय स्टॉल का जायजा लिए और वहां उपस्थित ग्रामीणो से बात कर जनसमस्याएं से रूबरू हुए।

इस दौरान उपायुक्त श्री नमन ने मनरेगा योजना में गरीब जॉब कार्ड धारी को चिन्हित कर एक सौ मजदूरों को जोड़े। वहीं तिसरी प्रखंड में राशन के बदले डीलर द्वारा राशन कार्ड बनाने के एवज में गरीबों से पैसे लेने के मामले को संज्ञान में लिया। साथ ही गरीबों का महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास के लक्ष्य जल्द पूरा करें। प्रखंड के प्रत्येक पंचायत व गांव के अंत्यंत गरीब व असहाय लोगांे तक आवास का लाभ दें। जिला में ढाई सौ आवास बचा हुआ है जरूरत पड़ी तो तिसरी को दिया जाएगा। सावित्री बाई फुले किशोरी योजना पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। निरक्षण के दौरान गरीबो के बीच कंबल व धोती लुंगी का वितरण उपायुक्त के हाथों कराया गया।

शिविर में गोलगो, बेलवाना, खोरो, मंसाडीह आदि गांव के लोगों ने कोदई बांक मोड़ के पास चंदौरी मंसाडीह मुख्य मार्ग के बीच बेलवाना में पत्थर खदान में उत्खनन से मुख्य मार्ग काफी जर्जर व धंसने की कगार पर पहुंच गई। सड़क की ओर से धड़ल्ले से ब्लास्टिंग कर खुदाई कर पत्थर निकालने से सड़क में दरार पड़ गई कि आवेदन उपायुक्त को देकर खनन बंद करवाने व जांच करने की अपील की। यदि शीघ्र ही पत्थर खनन कार्य को नही रोका गया तो सड़क जमींदोज हो सकती है। जिससे उत्तरी छोर के दर्जनो गांव के लोगांे का आवागमन बंद हो जाएगा। उपायुक्त ने बीडीओ व सीओ को शिकायत पंजी में मामले को दर्ज करने का निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट की मांग की। उन्होंने कहा कि तिसरी में तीसरा बार आया हूँ आपलोगो की शिकायत का निष्पादन निश्चित रूप से होगा। सड़क किनारे पत्थर खनन की जांच व मापी सबंधित विभाग से कराई जाएगी।

इस शिविर में बीडिओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, बीससूत्री अध्यक्ष मो. मुनीमउद्दीन, बीपीओ राजकुमार हेंब्रम, एमओ पवन सिन्हा, पंचायत सेवक राजन कुमार, रोजगार सेवक बिरेंद्र निराला सहित कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons