LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

उपायुक्त आदित्य रंजन ने तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट का किया उद्घाटन

  • तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट में पर्यटकों को कराया जायेगें कई इवेंट

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से पर्यटन निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा कोडरमा जिला के तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट का आयोजन किया गया। रविवार को उपायुक्त ने फीता काटकर एडवेंचर स्पोर्ट का उद्घाटन किया।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं एवं अपने परिवार के साथ आये और एडवेंचर स्पोर्ट का लुप्त उठायें। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट कार्यक्रम ट्राईल के रुप में किया जा रहा है। जनता का रिस्पांस मिलने पर इसे आगे भी किया जाएगा। एडवेंचर स्पोर्ट कार्यक्रम में आने वाले पर्यटको सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले एडवेंचर स्पोर्ट के तहत पर्यटकों के लिए पैरासेलिंग, रॉक (वॉल) क्लाइम्बिंग, कयाकिंग, बनाना राइड, रिंगो राइड, सर्फिंग (वेक बोडिंग) कराया जायेगा। पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स का निःशुल्क लुप्त उठा पाएंगें।

मौके पर जिला परिवहन अधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी कैलाश राम, जिला जनसंपर्क अधिकारी शिवनंदन बढ़ाई, प्रखंड विकास अधिकारी संजय यादव, अंचल अधिकारी रामरतन बरनवाल व अन्य मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons