LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चिटफंड कंपनी के जमाकर्ताओं व एजेंट के लोगों के बीच मारपीट, कई घायल

रूपये लौटाने में आनाकानी करने से नाराज थे जमाकर्ता

गिरिडीह। जिले के धनवार के दोनाटांड़ में रोजवैली चिटफंड कंपनी के एजेंट तथा ठगी के शिकार हो चुके ग्रामीणों के बीच महीनों से चला आ रहा विवाद बुधवार को एक नया मोड़ ले लिया। मंगलवार को एजेंट ने पैसे नहीं लौटाया तो बुधवार सुबह दर्जनों की संख्या में जमाकर्ता उसके घर पहुँच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। यहां तक की एजेंट के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। हांलाकि एजेंट के घर को ठगी के शिकार हो चुके ग्रामीणों ने आग लगाई है या एजेंट ने जमाकर्ताओं को फंसाने के उद्देश्य से खुद ऐसा किया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना में दोनों पक्ष से करीब पांच लोग घायल हुए हैं। जिसमे ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों के पक्ष से घायल शाहबुद्दीन खातून, इरशाद अंसारी, मो. अफजल अंसारी की हालात काफी गंभीर बनी हुई है। रेफरल आस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों के अन्यंत्र रेफर कर दिया गया है।

एजेंट ने आगजनी करने का लगाया आरोप तो जमाकर्ताओं ने बताया आरोप को बेबूनियाद

जमाकर्ताओं का आरोप है कि जब वह पैसे मांगने एजेंट के घर गए तो एजेंट मो. मासूम ने खुद अपने घर में आग लगाया, लोगों के साथ मारपीट भी की ओर अपनी बाइक को भी छतिग्रस्त किया और घर का अनाज आदि सामान भी खुद इधर उधर बिखेर दिया। जिसका ठीकरा अब जमाकर्ताओ के सर मढ़ दिया। जबकि एजेंट का आरोप है कि जमाकर्ताओं ने ही उसके घर को आग लगाया, बाइक छतिग्रस्त की और उसके घर में रखे अनाज आदि इधर उधर फेक कर समान लूट ले गए।

डबल रूपये करने का लालच देकर जमा किये थे रूपये

ज्ञात हो कि धनवार प्रखंड के दोनाटांड के रहने वाले मो. मासूम ने पैसे डबल होने का लालच देकर गांव के करीब साठ महिला पुरुषों से रोजवैली चिटफंड कंपनी में पैसा जमा करवाया था। समयावधि समाप्त होने पर ग्रामीण एजेंट से पैसा मांगने लगे। एजेंट द्वारा टाल मटोल करने पर घोड़थम्बा ओपी में आवेदन देकर एजेंट के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पहल करते हुए स्वयं एजेंट मो. मासूम ने मंगलवार को ठगी के 16 लाख में बतौर प्रथम किस्त में आधे रकम ग्रामीणों को देने का वादा किया था। लेकिन उसके बताए स्थान पर ग्रामीण अपना कागजात लेकर एकत्रित हुए तो एजंेट ही वहां नही आया और न ही लोगों का पैसा लौटाया।

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस बाबत घोड़थम्बा ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट तथा घर में आगजनी करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी पक्ष दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons