LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने किया राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया विषय पर हुई चर्चा

गिरिडीह। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युग में मीडिया विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। मौके पर उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस शुभकामनाएं दी।

मौके पर डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि वर्तमान डिजिटल एवं तकनीकी युग में तथ्यपरक सूचनाओं के आदान-प्रदान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि मीडिया में तकनीक का सकारात्मक उपयोग से बेहतर परिणाम सामने आएंगे। साथ ही गवर्नेंस पर भी इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने कहा कि कृत्रिम मेधा से देश दुनिया में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। यह समय की जरूरत भी है। सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को स्वीकार करना सकारात्मक होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हम तेजी से आगे बढ़ सकते हैं और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

सेमिनार को वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द अग्रवाल, सुनील मंथन, विजय चौरसिया सहित अन्य पत्रकारों ने भी संबोधित किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं सेमिनार में लक्ष्मी अग्रवाल, जगजीत सिंह बग्गा, मनोज कुमार पिन्टू, नफिस अजहर, विनोद शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons