LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वन विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में किया केंदु पत्ता समेत ट्रैक्टर जब्त

  • जंगल से लकड़ियों की ही नही बल्कि केंदु पत्ता की भी हो रही तस्करी

गिरिडीह। वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए काफी मात्रा में केंदू पत्ता लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। वन विभाग ने यह कारवाई गावां प्रखंड के अलगडीहा कबीट से किया गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर में केंदु पत्ता लदा हुआ जब्त किया। जबकि इस अवैध कारोबार से जुड़े माफिया को विभाग अभी चिंहित नहीं कर पायी है। वन विभाग के इस कार्रवाई से साफ है कि जंगलों से केवल अवैध तरीके से माफिया लकड़ी ही नहीं काट रहे हैं। बल्कि केंदु पत्ता का भी तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अलगडीहा बीट से बड़े पैमाने पर केंदु पत्ता की तस्करी होने वाला है। इसी सूचना पर वनरक्षी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons