LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले नप कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

  • मुख्यमंत्री और बगेदर विधायक को सरिया अंचल कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार से कराया अवगत
  • अंचलाधिकारी के कार्यशैली की जाँचोपरांत कर कारवाई का दिया गया आश्वासन

गिरिडीह। माले की सरिया नप कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से विधानसभा सत्र के दौरान मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरिया अंचलाधिकारी के रवैये से आम जन मानस को हो रही परेशानी के संबंध में अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से माले नेता जिम्मी चौरसिया व विशाल गंभीर शामिल थे।

इस बाबत माले नेता विशाल गंभीर ने बताया की सरिया अंचल क्षेत्र से लगातार पार्टी को शिकायत मिल रही थी की अंचल अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए हजारो रुपए की मांग की जाती है। रुपए न देने पर अंचल के सैंकड़ों चक्कर लगवाते है और अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते है। उपरोक्त विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल अंचल अधिकारी की कार्यशैली सहित कार्यो की जाँच की मांग की है। जिसपर मुख्यमंत्री श्री सोरेन व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की जाँच कर कारवाई का आश्वासन दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons