LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में की जा रही अनाज की कटौती, कार्डधारियों ने किया हंगामा

गिरिडीह। गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों डीलरों द्वारा राशन कटौती किए जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। डीलरों के इस मनमानी से कार्डधारियों में काफी आक्रोश है। इस मामले को लेकर कार्डधारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। गावां प्रखंड के मनीमोर्डर गांव के कार्डधारियों ने सोमवार को महतपुर स्थित पीडीएस दुकानदार दशरथ चैधरी पर हर माह राशन में 3 से 6 किलो कटौती करने का आरोप लगाया है। कार्डधारियों ने बताया कि महामारी के इस दौर में उनका किसी तरह गुजर बसर हो पा रहा है, राशन कार्ड होने की वजह से उन्हें काफी मदद मिलती है। ऐसे में डीलर द्वारा इस तरह राशन की कटौती करने से उनके समक्ष भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। डीलर के खिलाफ अधिकांश कार्डधारियों ने कम राशन देने को लेकर हंगामा भी किया। कार्डधारियों का कहना है कि उन्हें डीलर द्वारा यह कह कर राशन कम दिया जा रहा है कि उन्हें ऊपर से ही कम राशन प्राप्त होता है, जिससे उन्हें राशन में कटौती करनी पड़ती है।

डीलर देते हैं कार्ड रद्द करने की धमकी

बताते चलें की यह सिर्फ गावां प्रखंड के महतपुर का हाल ही नहीं बल्कि लगभग सभी पीडीएस दुकानों का हाल है। मगर कहीं लोग बेखौफ हो कर इसे उजागर करते हैं तो कहीं दबी जुबान में इसकी चर्चा कर मन मसोस कर रह जाते हैं। ऐसे कार्डधारियों से जब पूछा जाता है तो वे डीलर द्वारा उनका कार्ड रद्द करने की धमकी दी जाती है, जिससे वेलोग डर जाते हैं।

गोदाम से ही काटा जा रहा है राशन का अनाज

इधर नाम नही छापने के शर्त पर प्रखंड के कुछ डिलरों ने बताया कि उन सभी को गोदाम से राशन काट कर दिया जाता है जिससे वे कार्डधारियों को पूरा वजन नही दे पाते हैं। इसके साथ ही उनका कहना यह भी है कि डिस्ट्रीब्यूटर का अधिकारियों के साथ भी सांठ गांठ है, जिससे उनके खिलाफ अगर शिकायत करते भी है तो उल्टा उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में उनका हाल दयनीय हो गया है कि आखिर वो करें तो क्या करें? उनका यह भी कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोई भी पीडीएस दुकानदार अपने दुकान का संचालन नही कर पायेगा।

डीलरों का आरोप बेबुनियाद, की जा रही जांच

इस संबंध में जब प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत डीलर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने गोदाम से डीलरों को राशन कम दिए जाने की बात को लेकर कहा कि ये बिलकुल बेबुनियाद आरोप है। इसे कह कर डीलर अपने कुकृत्य को छिपाने की कोशिश कर रहे है। साथ ही उन्होंने बताया की सभी डीलर को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि अगर उन्हें राशन कम मिलती है, तो उनका वजन करे और एसआईओ में कटौती किए गए राशन का विवरण करते हुए लिखित शिकायत करें। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी डीलर द्वारा इस प्रकार की कोई भी शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है और कई बार गोदाम से राशन वितरण के समय उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है जिसमे कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons