LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

समय पर कार्य नही करने पर बैंक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के बीच हुई बहस

  • बैंक अधिकारियों के सूचना पर पहंुची पुलिस ने सबों को कराया शांत
  • बैंक में नही होता है लोगों का समय पर काम: ग्रामीण

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड स्थित गुमगी इंडियन बैंक में ग्राहकों का समय पर कार्य नही होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि नरेश यादव व मुखिया पति सुरेश यादव से बहस हो गई। जिसके बाद बैकं कर्मी द्वारा तिसरी पुलिस को बुलाया गया। सूचना पर पहुंचे तिसरी थाना के एसआई बेले उरांव ने बैकं कर्मी व ग्राहकों से अपने-अपने पक्ष को रखने के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
बता दे कि बैकं परिसर में जगह कम रहने से ग्राहकों को बैकं के बाहर गेट पर दर्जनो महिला पुरुष कड़ी धूप बरसात में लाइन लगा कर खड़ी थी। बैकं के बाहर धूप से बचने के लिये काम चलाऊ तिरपाल लगाया हुआ था। लेकिन बरसात के समय ग्राहक को भींग जाना पड़ता है। ग्राहकों की परेशानी यही तक नही है। अधिकांश ग्राहक को बैंक मैनेजर व कैशियर को एक ही काम के लिये महीनों दिनों से घुमाया जा रहा है।


ग्राहक में अधिकांश पेंशनर व पीएम आवास के लाभुक बैकं के कर्मचारी के कार्यप्रणाली से परेशान है। लाभुकों के खाता का ईकेवाईसी नही होने से खाता से राशि नही निकल पा रही है। जिसका प्रभाव सरकारी आवास निर्माण में पड़ रहा है। घाघरा के सोमरी हांसदा ने बताई की पीएम आवास का पैसा खाता में दो माह पहले आ चुकी है। केवाईसी नही हो पाने के कारण पैसा बैकं वाला नही दे रहे है। पेंशनर कुंती देवी, फधनी देवी, हादिशा खातून लगभग 75 साल के वृद्ध महिला है इन्होंने बताई की दस पंद्रह दिनों से रोज बैकं आते है लाइन में खड़ा होकर बैकं मैनेजर व बैकं कर्मी मिलने के बाद ईकेवाईसी नही होने की बात कहकर वापस भेज देते है। ई केवाईसी के लिये पेपर देने के बाद पैसा के लिये चक्कर बैकं का लगा रहे है।


बैकं में ई केवाईसी व खाता से पैसा निकासी में ग्राहकों को घुमा देने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर कैशियर के बीच हो गई थी। बैकं में मैनेजर व कैशियर मिलाकर दो ही स्टाफ काम मे लगे थे। एक अधिकारी छुट्टी में थे। मैनेजर अरुण कुमार ने कहा ईकेवाईसी बैंक के कम्प्यूटर में लोड करते है पटना में बैठे अधिकारी खाता का ईकेवाईसी करते है। कुछ दिन पहले उक्त बैकं में ज्वाइन किया हूँ। काफी काम का पड़ा हुआ था जिसे निपटाया जा रहा है।

Please follow and like us:
Hide Buttons