बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद बगोदर स्वास्थ केंद्र में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा बगोदर
- विधायक ने सीएस से की मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। जिले के बगोदर स्वास्थ केंद्र में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने के लिए आई एक महिला की मौत ऑपरेशन के बाद हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियो ने बगोदर स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया और गेट के पास धरना पर बैठ गए। इस दौरान मृतका 26 वर्षीय प्रियंका देवी के पति अजय रविदास ने स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धीरज कुमार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं बगोदर विधायक विनोद सिंह ने मामले में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा से बात कर दोषी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ जांच कर कारवाई का निर्देश दिया।
धरना पर बैठे तुलसी महतो समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप था की चिकित्सा पदाधिकारी के लापरवाही से ही अजय रविदास की पत्नी की मौत हुई है। इधर मृतका के पति अजय की माने तो वो शुक्रवार को अपनी पत्नी का बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने बगोदर स्वास्थ केंद्र पहुंचे थे। शुक्रवार की शाम ऑपरेशन के दो घंटे बाद करीब शाम सात बजे उसकी पत्नी को होश आया। इसके कुछ घंटों के बाद पत्नी की हालात जब खराब होने लगी तो वो चिकित्सा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए आने को कहा, लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी धीरज ने तुरंत आने से इंकार करते हुए कुछ देर बाद अजय की पत्नी को देखने पहुंचे। इसी बीच अजय की पत्नी प्रियंका की मौत हो गई।