बिजली के पोल से गिरकर मजदूर की मौत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के रोहनिया टांड गांव के समीप बिजली के पोल पर चढ़ कर तार बिछाने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि गोपी कृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा तिसरी के दक्षिणी दिशा के गांवों में बिजली विस्तार हेतु तार बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कंपनी में भेलवघाटी थाना के फुटका गांव निवासी मजदूर किशोर बेसरा (23) भी पोल पर चढ़ कर तार बिछाने का काम कर रहा था। शनिवार को भी वह पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। घटना के बाद उसे आनन फानन में कंपनी के लोगों ने तिसरी अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोष्टमर्तम के लिये गिरिडिह भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक किशोर बेसरा का भाई तालो बेसरा व स्वजन थाना पहुंचे। थाना में भाई तालो बेसरा ने आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई। तालो बेसरा ने कहा कि गोपी कृष्ण कंपनी के लोग ने घर से काम के लिये कुछ दिन पहले ले गया था। पिता कुछ वर्ष पहले देहांत होने के बाद अपनी मां के साथ मृतक बेसरा रहता था।