एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में डीसी व एसपी ने लगवाया कोविड-19 का टीका
बोकारा। सदर अस्पताल बोकारो समीप ’एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बनाएं गए कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल में शुक्रवार को उपायुक्त राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा, डीआरडीए निदेशक सादात अनवर, पुलिस उपाधीक्षक नगर ज्ञानरंजन, सार्जेंट मेजर, गोपनीय के बड़ा बाबू प्रमोद सिंह, सहायक लक्ष्मी नारायण, निजी सहायक अजित कुमार, आकाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने 28 दिन पुरा होने पर कोविड-19 वैक्सीन (कोविडशील्ड) का दूसरा टीका लगवाया।
पदाधिकारियों ने ऑब्जर्वेशन रूप में बिताया 30 मिनट
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों ने टीकाकरण से पूर्व की सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया, आइडी का सत्यापन कराया उसके बाद कोविड 19 का वैक्सीन लिया। सभी पदाधिकारियों ने 30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया।
टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित – डीसी
मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि टीकाकरण में किसी भी तरह की असुरक्षा की अफवाह पूरी तरह से गलत है। कोरोना का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं। उन्होने कहा कि प्रथम टीकाकरण के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई वहीं दूसरे टीकाकरण के बाद भी उन्होने आधा घंटा ऑब्जरेव्शन रूम में बिताया। कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मार्ग दर्शन के अनुरूप व्यवस्थित ढ़ंग से टीकाकरण कार्य कर रहा है।
टीकाकरण के अफवाहों से बचें – एसपी
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। कहा कि उनके साथ जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारियों ने टीका लगाया। पहला एवं दूसरा टीकाकरण के बाद किसी तरह की कोई परेशानी किसी को नहीं हुई है। सभी कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इससे उनका जिला पूरी तरह से कोरोना महामारी से सुरक्षित रहेगा।
45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी व 60 वर्ष से अधिक के लोगों को दिया जा रहा है टीका
सिविल सर्जन डा अशोक कुमार पाठक ने कहा कि 28 दिन पुरा होने पर कोविड का दूसरा टीका अवश्य लगवाएं। कहा कि वर्तमान में 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरूष का टीकाकरण सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।