LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गांडेय में केन्द्रीय विशेष सहायता योजना के नेपकीन उत्पादन केन्द्र का डीसी ने किया उद्घाटन

गिरिडीहः
केन्द्रीय विशेष सहायता योजना से गिरिडीह के गांडेय के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में गुरुवार को सेनेटरी नेपकीन उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन किया गया। डीसी राहुल सिन्हा ने केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद और जेएसएलपीएस धीरेन्द्र कुमार भी मौजूद थे। नेपकीन उत्पादन केन्द्र के उद्घाटन को लेकर डीसी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। केन्द्र सरकार के इस विशेष सहायता योजना के सहारे स्थानीय महिलाओं को रोजगार तो मिलेगा ही। साथ ही नेपकीन बनाने के काम में जुटी महिलाओं के साथ और महिलाएं स्वास्थ के प्रति जागरुक भी रहेगी। डीसी ने केन्द्र के प्रभारी को सुझाव देते हुए कहा कि जितना अधिक नेपकीन उत्पादन होगा। उतना ही फायदा हर उन महिलाओं को मिलना है। जो इस काम से जुड़ेगी। गांडेय के इस केन्द्र से उत्पादित नेपकीन बाजारों में पहुंचेगा। तो बेहद कम दर पर हर एक महिलाओं के बीच यह पहुंच सकेगा। इधर केन्द्र के उद्घाटन समारोह के दौरान गांडेय बीडिओ हरि उरांव, प्रशिक्षु उपसमहर्ता ललित भगत, सुदीप राज समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons