चाइल्ड लाइन टीम की पहल पर दो माह बाद पिता से मिली बेटी
- दिल्ली में करती थी बर्तन चौका का काम
- मारपीट होने पर भागकर आ रही थी घर, साहेबगंज में चाइल्ड लाइन की टीम ने पकड़ा
गिरिडीह। तिसरी लोकाय नायनपुर थाना अंतर्गत गंजवा गांव के किशोरी खुशबू उर्फ तालको टुड्डू को तिसरी चाइल्ड लाइन टीम ने दो माह बाद पिता को सौपा। बताया जाता है कि किशोरी तालको टुड्डू को गत दो अगस्त को बिरनी के कथित सुनील यादव व मनोज टुड्डू दिल्ली के आनंद बिहार में एक कोठी में बर्तन चौका का काम करती थी। दो माह काम करने के बाद घर जाने के लिये बोलने पर मारपीट करने पर कोठी से भाग गई और ट्रेन से घर आने के दौरान साहेबगंज में चाइल्ड लाइन के टीम ने पकड़ लिया। साहेबगंज के सुधार गृह में रखा गया।
सुधार गृह से गिरिडीह सीडब्ल्यूसी को किशोरी की पहचान व माता पिता को सौंपने के लिये सूचना दी गई। जिसके बाद तिसरी के चाइल्ड लाइन की टीम जयराम प्रसाद, गुंजा देवी ने किशोरी के घर गंजवा गांव जाकर किशोरी की फोटो दिखाकर पहचान कराई। जिसके बाद शनिवार को साहेबगंज सुधार गृह से किशोरी तालको को लाकर पिता शुक्रा टूडू को सौप दिया गया।