LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

दलित शोषण मुक्ति मंच ने दलित अधिकार कन्वेंशन का किया आयोजन

  • संविधान को खत्म कर देश में मनुस्मृति को लागू करने की हो रही है साजिश: शिवबालक पासवान

कोडरमा। दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ़ दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के बैनर तले द्वितीय दलित अधिकार कन्वेंशन इन्द्र कुमार मेघवाल मंच साहू धर्मशाला में आयोजित किया गया। कन्वेंशन का संचालन दिनेश रविदास, प्रेम प्रकाश व मुकेश कुमार की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने किया। सबसे पहले दलित अत्याचार में मारे गए इन्द्र मेघवाल सहित अन्य लोगों, देश भर में सामाजिक आंदोलन से जुड़े लोगों जिनका निधन हुआ, के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कन्वेंशन का विधिवत् उदघाटन करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य संयोजक शिवबालक पासवान ने कहा कि देश आरएसएस द्वारा संचालित हो रहा है। आज बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने ब्राह्मणवाद से लड़कर भारत का संविधान बनाया था, जिसे खत्म कर देश में मनुवादी संविधान अर्थात मनुस्मृति को लागू करने की साजिश की जा रही है। जिससे पुनः वर्ण व्यवस्था कायम होगी और दलित पिछड़ों का अधिकार छीन जाएगा। पानी के लिए दलित बच्चे की हत्या की जाती है, दलित दुल्हा को घोड़ी पर चढ़ने के जुर्म में मार दिया जाता है, दलितों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है। इन दिनों दलित बालिकाओं, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। अपराधियों को कठोर दण्ड नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण इन अपराधियों का मन बढ़ रहा है। इसलिए मनुवाद के खिलाफ़ सिर्फ दलित नहीं बल्कि पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और प्रगतिशील लोगों को एकजुट कर अधिकार की लड़ाई तेज करना होगा।

वामपंथी नेता असीम सरकार ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार निजीकरण के माध्यम से दलित पिछड़ों की सरकारी नौकरी पर सबसे बड़ा हमला कर रही है। आरक्षण का अधिकार समाप्त किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य का अधिकार छीना जा रहा है। नफ़रत की राजनीति में दलितों को हिंदू कहकर इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन जब उस पर हमला होता है, तब दलित को हिंदू नहीं मानते हैं। इसलिए अपने अधिकार की रक्षा के लिए केन्द्र की नीतियों के खिलाफ़ एकजुट होना होगा। जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने पिछले कामों की समीक्षा रिपोर्ट पेश किया, जिस पर प्रतिनिधियों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिया और रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

कन्वेंशन के दौरान सर्वसम्मति से अगले तीन साल के लिए 21 सदस्यीय नई जिला कमिटी का गठन किया गया। जिसमें दिनेश रविदास जिलाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश पासवान, मुकेश कुमार रजक व लालजीत पासवान, महेन्द्र तुरी उपाध्यक्ष, शंभु पासवान ज़िला सचिव, संजय दास, संतोष पासवान व दिलीप पासवान संयुक्त सचिव, राहुल कुमार कोषाध्यक्ष व शंभु भुइयां सह कोषाध्यक्ष तथा उपेन्द्र पासवान मीडिया प्रभारी चुने गए। राजेश पासवान, निर्मल दास, मुंशी राम, राजेन्द्र पासवान, प्रेम कुमार पासवान, नागेश्वर दास, सुभाष दास, राम प्रकाश पासवान आदि जिला कमिटी के सदस्य चुने गए। समापन भाषण करते हुए सीटू नेता संजय पासवान ने अपने हक और अधिकार के लिए दलित एकता को मजबूत करने का आह्वान किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons