LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भण्डारीडीह की महिला की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से परेशान कर रहे है दबंग

  • प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी नही मिला सहयोग
  • दंबग ने महिला के परिजनों को झुठे केस में फंसाया, पुलिस कर रही परेशान
  • पीड़ित महिला ने माले नेता से मिलकर लगाई मदद की गुहार
  • गरीब महिला के हित में जल्द होगा आंदोलन: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह मस्जिद के पास पिछले 100 साल से रहने वाली आल्मा खातून के परिवार को इन दिनों कुछ लोगों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। मोहनपुर के रहने वाले मो. इरफान उर्फ खाजू के द्वारा महिला की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व रात को दरवाजा तोड़वा दिया गया। पीने का पानी का पाइप बंद कर दिया गया। जिससे परिवार के लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जमीन पर करीब 40 वर्षों से होटल भी संचालित था। जिसका भाड़ा आल्मा खातून ही उठाती थी। वहीं जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से परिवार के लोगों को इरफान के द्वारा झुठे केस में फंसा दिया गया है। पुलिस भी मामले की सही तरीके से जांच करने के बजाय परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए परेशान कर रही है।

आल्मा खातून सभी जगह कानून का गुहार लगाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो वह माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व माले के निशान्त भास्कर से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि माले हमेशा गरीबांे के साथ और सच्चाई के साथ खड़ा है। किंतु जनता को चुनाव में असली प्रतिनिधि पसंद नहीं है चुनावी प्रतिनिधि पसंद है इसलिए आम जनता का हाल बुरा है, इसे सुधारने की जरूरत है। कहा कि उक्त मामले में एसपी को एक साल पहले आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सदर विधायक के पास भी महिला गई, लेकिन वहां भी मामले में सहयोग करने के बजाय आपसी समझोता करने की बात कही गई।

कहा कि माले जल्द ही इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी। उन्होंने भण्डारीडीह की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि स्थानीय लोग भी गरीबो का साथ दें वरना कल आपकी बारी भी हो सकती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons