गिरिडीह के छठ घाटों की सफाई और व्यवस्था पर डीसी और मेयर ने किया बैठक
गुरुवार से सफाई कार्य शुरु करने का निर्देश
गिरिडीहः
लोकआस्था व सूर्योपासना के महापर्व कार्तिक छठ पूजा के आगमन में अब कुछ दि नही रह गए है। पवित्रता और निष्ठा के इस महापर्व की तैयारी स्थानीय प्रशासन के साथ गिरिडीह नगर निगम ने शुरु भी कर दिया है। बुधवार को मेयर सुनील पासवान और उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने निगम के सर्किल प्रभारियों के साथ मैराथन बैठक किया। सबसे पहले डीसी राहुल सिन्हा ने जिले के सदर एसडीएम समेत चारों एसडीएम और कई विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान डीसी ने जिले के हर छठ घाटों का वक्त पर जायजा लेकर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। तो छठ घाटों तक पहुंचने वाले जर्जर सड़को को भी दुरुस्त कराने की बात कही। चारों एसडीएम को निर्देश देते हुए डीसी ने जिले के मिठाई दुकानों की जांच कर दुकानों में बनने वाले मिठाईयों की गुणवत्ता जांचने को कहा। डीसी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन छठ घाटों में लाईट की व्यवस्था नहीं है। वैसे छठ घाटों को चिन्हित कर लाईट लगाएं जाने की व्यवस्था करें। जिसे व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही छठ घाट तक पहुंचने वाले गंदे पानियों के ठहराव का निर्देश भी डीसी द्वारा दिया गया।
इधर सर्किल प्रभारियों के साथ बैठक कर मेयर और उप नगर आयुक्त ने निगम के 26 छठ घाटों में गुरुवार से सफाई कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर सफाई कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। मेयर ने कहा कि निगम के छठ घाटों की समुचित सफाई को लेकर जितने सफाई कर्मियों की जरुरत पड़े। उतने अतिरिक्त सफाई कर्मियों को रखने के लिए निगम फंड उपलब्ध कराएगा। मेयर ने वर्तमान सफाई कर्मियों के साथ 50 अतिरिक्त सफाई मजदूरों को छठ पर्व तक रखने का निर्देश दिया। साथ ही छठ घाटों तक पहुंचने वाले पहुंच पथ को दुरुस्त करने के साथ छठ घाट के साथ पहुंच पथ में लाईट लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी मंजूद आलम ने निगम के छठ घाट की सूचि उपलब्ध कराया। जिसमें प्रमुख छठ घाट अरगाघाट, दीनदयाल घाट, र्साइं छठ घाट, सिहोडीह छठ घाट, आम घाट, शास्त्री नगर छठ घाट, पचंबा बुढ़वा अहार तालाब छठ घाट, शिवशक्ति छठ घाट समेत अन्य घाटों पर गुरुवार से सफाई कार्य शुरु करने का निर्देश दिया गया।