LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सीएस ने गावां सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

  • अस्पताल से गायब रहने वाले कई स्वास्थ्य कर्मी भागते हुए भाग पहुंचे अस्पताल
  • सीएस ने प्रभारी को दिये कई निर्देश


गिरिडीह। गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने सोमवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएस ने निरीक्षण के क्रम में सीएचसी की चिकित्सा एवं प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए गावां सीएचसी में बनाए गए कोविड वार्ड में लगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन आपूर्ति व्यवस्था ,पेयजल, विद्युत तथा अन्य चिकित्सीय उपकरणों की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वार्ड में कोविड मरीजों के उपचार को लेकर सभी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने, डॉक्टरों की उपस्थिति एवं अस्पताल में समुचित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।


इधर सीएचसी के औचक निरीक्षण होने की जानकारी पाते ही अस्पताल से गायब रहने वाले कई स्वास्थ्य कर्मी भागम भाग अस्पताल पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज की।


सीएस ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद को स्पष्ट रूप से कहा कि वार्ड की व्यस्था को दुरुस्त करें। सीएस ने सभी कर्मियों को निर्देश देते कहा कि सभी कर्मी कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करें। ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई होगी। कई अनुपस्थित कर्मियो के उपस्थिति पंजीकरण में जांच किया और उनका एक दिन का हाजरी काटा गया। मौके पर बीपीएम प्रमोद बर्णवाल, गंगा राणा, बिटीटी राजदा, खातून, डॉ हब्बीब उल्लाह खान, शालिक जमाल समेत कई कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons