सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत नारोटांड़ में सीआरपीएफ ने लगाया कैम्प
- ग्रामीणों के बीच बांटे गये जरूरत के सामान, खिलाड़ियों को दिया गया टीशर्ट व खेल किट
- पुलिस व आम लोगों के बीच दूरी को पांटना मुख्य उद्देश्य: कमांडेंट
गिरिडीह। तिसरी के लोकाय थाना के नारोंटांड़ सातवी वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प में कमांडेंट भारत भूषण जखमोला के नेतृत्व में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत दर्जनो गांव के गरीब व असहाय महिला पुरुष व छात्रों के बीच जरूरतमंद समाग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस व आम लोगांे के बीच दूरियां पाटने का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में नारोटांड, चरकी, बलबली, बराटांड, सेवाटांड़ आदि कई गांव के ग्रामीणांे को कम्बल, साड़ी, रेडियो, मच्छरदानी, लुंगी, कॉपी, कलम, पेंसिल, स्टूमेंटबॉक्स आदि दिया गया। वही फुलबॉल, क्रिकेट, बेडमिंटन के चार खिलाड़ी टीम को खेलने के लिए टी शर्ट व खेल किट देकर उत्साहित की गई।
मौके पर कमांडेंट श्री जखमोला ने कहा कि आपलोग की सुरक्षा व मदद के लिये सातवीं वाहिनी के सुरक्षा बल, जवान सदैव तत्पर है। बटालियन के द्वारा जारी मोबाइल नंबर आस पास के सभी गांव टोला के महत्वपूर्ण स्थानों में लगाये गए है। उन नंबर पर कभी भी किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर फोन कर सकते है। उन्होंने लोगों को सहयोग करने व आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कहा। इन्होंने नक्सल विचारधारा से ग्रसित लोगों से मुख्य धारा में जुड़ने का आह्वाहन की। बता दंे कि कमाण्डेंट सातवीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा लगातार इस प्रकार की आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मीरा देवी, इंस्पेक्टर यूपी सिंह, एमएस परिहार, पीएफ नेपुरी, एआईएस सोमनाथ, पप्पू कुमार, मनीष कुमार सहित कई जवानों का सराहनीय योगदान रहा।