अपराधियों ने एबूलेंस को गिरिडीह-डुमरी रोड के कठवारा के समीप बनाया लूट का शिकार, वक्त पर इलाज नहीं मिलने से मरीज की हुई मौत
गिरिडीहः
सड़क लूटेरों ने मरीज को लेकर जा रहे एबूंलेस को शुक्रवार की देर रात अपना निशाना बनाया। और गिरिडीह-डुमरी रोड के कठवारा के समीप 70 हजार लूट लिए। अपराधियों के हाथों लूट का शिकार हुए एबूलेंस में मौजूद मरीज वक्त पर रांची नहीं पहुंच पाया। तो फुसरो पहुंचते ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने इस दौरान अलग तरीके का रास्ता चुना। और घटना को अंजाम दिया। हालांकि सड़क लूटरों द्वारा कई और वाहनों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। लेकिन एबूलेंस से हुए लूटपाट के शिकार देवघर निवासी कुमार सौरभ ने पूरे घटना की जानकारी पीरटांड थाना पुलिस को भी दिया। लेकिन घटना के तुंरत बाद पीरटांड थाना पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया था। वहीं दुसरे दिन शनिवार को एबूलेंस में मौजूद मरीज के करीबी कुमार सौरभ से आवेदन देने को कहा। भुक्तभोगी कुमार सौरभ के अनुसार सड़क लूटरों की संख्या 10 के करीब था। जिसमें एक वृद्ध के शामिल होने की बात कही जा रही है। लाठी-डंडे से लैस सभी अपराधी घटनास्थल में पहले से मौजूद थे। और बीच रास्ते में गिरिडीह पुलिस का स्टीकर चिपका बैरिकेट लगा दिया। यही नही कुछ अपराधियों के हाथ में बड़े-बड़े टार्च तक के थे। जो सामने से आ रहे एबूलेंस का रास्ता टार्च दिखाकर रुकवाया। लिहाजा, एबूलेंस में मौजूद लोगों ने भी सोचा कि संभवत पुलिस हो। और एबूलेंस चालक ने गाड़ी रोक दिया। इसके बाद सभी अपराधी एबूलेंस के करीब पहुंचने के साथ उसमें बैठे देवघर निवासी कुमार सौरभ समेत चालक के साथ मारपीट किया। भुक्तभोगी के अनुसार अपराधी आपस में बातचीत के दौरान संथाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। अपराधियों में शामिल एक वृद्ध के कुछ कहते ही अपराधियों ने एबूलेंस में तोड़-फोड़ करना शुरु कर दिया। एबूलेंस का शीशा तोड़ा।
भुक्तभोगी कुमार सौरभ के अनुसार देवघर निवासी मनोज कुमार उर्फ गौरीशंकर साह सड़क हादसे में गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। मृतक गौरीशंकर के परिजनों ने इस दौरान उन्हें देवघर सदर अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल के चिकित्सक ने हालात गंभीर देखते हुए परिजनों को गौरीशंकर साह को रांची के चिकित्सक संजय के पास रेफर कर दिया। भुक्तभोगी कुमार सौरभ के अनुसार गौरीशंकर को एबूलेंस से रांची ले जाया जा रहा था। एबूलेंस में मरीज के अलावे उनके करीबी कुमार सौरभ व परिजन और एक कपांउडर भी मौजूद थे। अपराधियों ने कुमार सौरभ के अलावे चालक व मृतक के परिजनों से करीब 70 हजार लूटकर फरार हो गए। इसके बाद सभी पीरटांड थाना पहुंचे, और घटना की जानकारी देने के बाद सभी रांची निकल गए। लेकिन फुसरो पहुंचते ही मृतक की मौत हो गई। लिहाजा, सभी बीच रास्ते से वापस लौट गए।