जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकारों को दिलाया गया कोविड वैक्सीन
स्वदेशी वैक्सीन कारगर और सुरक्षित: डीसी रमेश घोलप
कोडरमा। जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को जिले के पत्रकारों को वैक्सीन लगवाया गया। कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने बिरसा सांस्कृतिक भवन में पत्रकारों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान कहा कि खबर और सूचनाओं के संकलन के लिए पत्रकार हमेशा से तत्पर रहते हुए चैबीसों घंटे कार्य करते हैं। कोविड महामारी के दौरान तो इनकी जिम्मेवारी और भी ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे समय मंे एक जगह घर पर बैठकर इनके लिए कार्य करना बहुत ही मुश्किल है। अपने दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान कुछ पत्रकार संक्रमित हुए और उनकी असामयिक दुखदायी मृत्यु भी हो गयी। उनको भावभिनी श्रद्धांजलि और उनके परिवार के साथ संवेदना है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। स्वदेशी वैक्सीन कोविड से लड़ने में पूरी तरह कारगर और सुरक्षित है।
पत्रकारों के लिए ऑन द स्पॉट निबंधन की सुविधा
टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सूचना के आधार पर मीडियाकर्मी कोविन पोर्टल में निबंधन कराकर आये थे। उनकी सुविधा के लिए कुछ पत्रकारों का यहां ऑनदस्पॉट निबंधन करके टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण के पश्चात हल्के साइड इफेक्ट से न घबराएं लोग: एसडीएम
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा मनीष कुमार ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कुछ लोगों को टीकाकरण के पश्चात कुछ हल्के लक्षण बुखार या थोड़ी कमजोरी कुछ पल के लिए हो सकता है। लोग इससे तनिक भी न घबराएं। यह दवा का असर है न की कोई अलग बीमारी।
पत्रकारों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था जिला प्रशासन की सराहनीय पहल: सतीश कुमार
जिला प्रेस संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि जिले के सभी मीडिया कर्मियों को एक साथ बुलाकर उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था करना प्रशासन की एक सार्थक पहल है। इससे समाज में एक संदेश जाएगा और लोग टीकाकरण कराने के लिए स्वेच्छा से आगे आएंगे। साथ ही उनके मन का भ्रम और भय भी इससे दूर होगा। मौके पर उप विकास आयुक्त कोडरमा आर रोनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक सहित जिले के अनेक मीडियाकर्मी उपस्थित थे।