18 से 44 वर्ष के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू, युवाओं में उत्साह
कोडरमा। कोडरमा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। टिकाकरण को लेकर युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा था। शुक्रवार से जिले के सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में बने टीकाकरण केंद्रों पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। सभी सेशन साइट्स पर कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। सभी सीएचसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी सेशन साइट पर कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगावां बैजनाथ उरांव और प्रखंड विकास पदाधिकारी डोमचांच मनीष कुमार ने सेशन साइट का निरीक्षण किया। बीडीओ वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि कोरोना के बढते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए टीका जरूरी है। आगे आकर टीका जरूरी लगवायें। इधर सीएचसी कोडरमा में चल रहे टीकाकरण कार्य का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जायजा लिया। उन्होंने ने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सुरक्षित टीका जरूर लगवाएं।
कोविन पोर्टल cowin-gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर कर सकते हैं पंजीकरण
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल cowin-gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के लिए पहले आपको मोबाइल एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसका सत्यापन कराना होगा। अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे, जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी। जहां आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते है। फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरनी होगी, तत्पश्चात आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर कर मैसेज प्राप्त होगा एवं आप टीकाकरण हेतु पंजीकृत हो जाएंगे।