LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी नेत्र चिकित्सालय में लगा काविड वैक्सीनेशन कैम्प

  • 200 लोगों को दिया गया टीका

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा रविवार को नेत्र चिकित्सालय में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 200 लोगांे को वैक्सीन दिया गया। आज के कैम्प में लोगों को कोविशील्ड की वैक्सीन दी गई। विदित हो कि पिछले 4 सप्ताह से प्रत्येक रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कैम्प लगाया जा रहा है।

मौके पर उपस्थित रोटरी के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि बड़े ही खुशी की बात है कि शहरवासियो को वैक्सीनेशन के प्रति सजग हो रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग जितने में हमें सरकार का पूर्ण समर्थन करना चाहिये एवं सभी को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने के लिए उनका धन्यवाद देना चाहिये।

कैम्प को सफल बनाने में सचिव अभिषेक जैन, देंवेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, बिजय सिंह, अमित अग्रवाल, शंभु सरावगी, अशोक अग्रवाल, विकाश बागेरिया, चरणजीत सिंह, डॉ. शशि भूषण चौधरी, प्रशांत बागेरिया, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी आदि का महवपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons