गिरिडीह में संक्रमण की रफ्तार हुई मंद, रविवार को आएं 99 नए मामले, एक की मौत
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के मामले में गिरिडीह जिले के लिए हर रोज संक्रमण के काबू में आने की खबर मिल रही है। लेकिन संक्रमण के कारण मौत पर काबू पाना संभव नहीं दिख रहा है। वैसे रविवार को इस मामले में भी राहत की बात रही कि पूरे जिले में संक्रमण से सिर्फ एक महिला की मौत हुई। जानकारी के अनुसार शहर के बक्सीडीह रोड की संक्रमित महिला वीणा देवी की मौत हुई है। जबकि कोविद सेंटरों में अब भी कई संक्रमितों की हालत खराब ही बनी हुई है। इधर रविवार को जिले में स्वास्थ विभाग ने 99 नए मामलों के आने की पुष्टि किया। लेकिन संक्रमण से बेहतर होने के एक भी संक्रमित का आंकड़ा जारी नहीं हुआ। रविवार को आएं नए मामलों के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1200 के करीब है। तो नए मामले सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 50 के करीब है। तो जमुआ में 21, बेंगाबाद में 10 और अन्य प्रखंडो में चार से पांच नए केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने किया है।